
उर्मिला शिरीष हिंदी साहित्य जगत में एक मजबूत हस्ताक्षर मानी जाती हैं। इनका जन्म 19 अप्रैल 1959 को मध्यप्रदेश दतिया जिले में एक सभ्रांत, प्रतिष्ठित और उच्च शिक्षित परिवार में हुआ। पिता डॉ. डी.पी. गोस्वामी उद्योगपति थे एवं माता श्रीमती गिरिजा देवी गोस्वामी एक सरल सहज घरेलू महिला हैं। उर्मिला जी की प्रारंभिक शिक्षा गाँव में हुई। पुनः मिडिल तक की शिक्षा डबरा में हुई। उन्होंने हायर सेकेण्डरी की परीक्षा मा. विद्यालय दतिया से प्रथम श्रेणी में पास की। अपनी मेधा का परिचय देते हुए उन्होंने स्नातक प्रथम श्रेणी से एवं स्नातकोत्तर की परीक्षा में प्रवीण्य सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया। गुरुनानकदेव विश्वविद्यालय, अमृतसर से ‘मोहन राकेश के कथा साहित्य में नारी पात्रों का अध्ययन’ विषय पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। 2010 में ‘गोविन्द मिश्र के कथा साहित्य में भारतीयता की अवधारणा’ विषय पर डी.लिट् की उपाधि प्राप्त की।
