
प्रवीण कुमार की शिक्षा हिन्दू कॉलेज , दिल्ली विश्वविद्यालय से संपन्न हुई । पहला कहानी संग्रह ‘छबीला रंगबाज़ का शहर’ हिन्दी की बेस्ट सेलर किताब रही जिसे 2018 का ‘डॉ विजयमोहन सिंह स्मृति युवा कथा पुरस्कार’ तथा 2018 में ही अमर उजाला समूह का प्रथम ‘ शब्द सम्मान( थाप)’ प्राप्त हुआ । हाल ही में उनका दूसरा कहानी संग्रह ‘वास्को डी गामा की साइकिल’ काफ़ी चर्चित हो रही है । कहानी लेखन में नई कथा भाषा और नई प्रविधियों के प्रयोग के लिए प्रवीण कुमार जाने जाते हैं । तद्भव ,हंस, नया पथ जैसी साहित्यिक पत्रिकाओं से लेकर समालोचन और द लल्लनटॉप जैसी वेब-पत्रिकाओं में लगातार कहानी छप रही हैं । संप्रति : सहायक प्रोफ़ेसर , सत्यवती कॉलेज , दिल्ली विश्वविद्यालय